नई दिल्ली: दुनिया के सबसे क्रूर जानवरों में शेर का नाम शुमार किया जाता है. इसके चंगुल में एक बार कोई फंस जाए तो उसका बचना नामुमकिन है. ऐसे में जरा सोचिए अगर सड़क पर आपके कार के आगे एक आ जाए तो आप क्या करेंगे.
17 शेर सड़क पर आकर बैठ गए
इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे Africa Adventures नामक एक यू-ट्यूब चैनेल द्वारा अपलोड किया गया है. बता दें, यह वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का है, जहां सड़क पर अचानक 17 शेर आकर बैठ गए.
एक घंटे तक सड़क पर ही बैठी रहा शेर का झुंड
जब सड़क पर शेरों का झुंड आ गया तो वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की ब्रेक लग गई और ये शेर लगभग एक घंटे तक सड़क से हटे नहीं और वहीं अपना ढेरा जमाए रहे. इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की भीड़ लग गई. एक घंटे बाद जब शेर वहां से हटे तब गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई. बता दें, इस वीडियो अब तक एक करोड़ 32 लाख से ऊपर बार देखा जा चुका है.
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और हम आपको इसी तरह की नयी जानकारी देते रहेंगे. अगर आप इसी तरह की जानकारी अपने ईमेल पर पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को आज ही subscribe करले और हमें फेसबुक पर फॉलो करे!
पोस्ट अच्छी लगे तो जरूर शेयर करे